Ayodhya

किछौछा के शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मूर्ति के दूध पीने से मचा कौतूहल…देखें Video

  • नगर के रामजानकी वार्ड में स्थित है भगवान भोलेनाथ का मंदिर
  • इस दृश्य को देख क्षेत्र के सैकड़ों भक्त उमड़े मूर्ति को दूध पिलाने
  • चारों तरफ बोल बम,हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा वातावरण

अम्बेडकरनगर। सावन का पवित्र महीना चल रहा है और देश के कोने-कोने से कावड़ लाने के लिए भगवान भोले शंकर के भक्तगण नंगे पांव धाम को पहुंच रहे हैं और पवित्र गंगाजल को भरकर कावड में नंगे पांव अपने-अपने स्थानीय क्षेत्र को पहुंचते हैं फिर नाग पंचमी के दिन क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों में भगवान भोले शंकरनाथ को जलाभिषेक करते हैं।

बताते चले कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से भी कांवड़ियों का जत्था हजारों की संख्या में अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई और पवित्र गंगाजल को लाकर नाग पंचमी के दिन क्षेत्र में स्थित भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक किया और ठीक उसी के दूसरे दिन की रात में किछौछा नगर के वार्ड रामजानकी नगर में स्थित त्रिकालदर्शी भगवान शिव शंकर के मंदिर में बीती रात्रि लगभग 8ः00 बजे जोर शोर से यह बात फैल गई कि भगवान शिव शंभू दूध ग्रहण कर रहे हैं और पास में बैठी नंदी भी दूध को पी रही है.

जैसे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैली तो सनसनी मच गई सैकड़ो की संख्या में लोग मंदिर पर दूध लेकर उमड़ पड़े। हर कोई दूध पिलाने के लिए जद्दोजहद करता रहा बारी-बारी से सभी नगर वासियों ने दूध पिलाया और चारों तरफ जोरदार जयकारों से पूरे वातावरण को सुगंधित कर दिया। इस दौरान लोगों ने हिन्दमोर्चा से वार्ता करते हुए बताया कि भगवान शिव शंकर की मूर्ति दूध ग्रहण कर रही है और पास में बैठी नदी भी दूध को पी रही है.

जिसे बहुत ही सरलता से आसानी के साथ देखा जा सकता है और कोई भी इस समय दूध को पिलाते हुए अपनी आंखों से देख सकता है इस दौरान मुख्तार नगर वार्ड की सभासद ज्योति गुप्ता भी मौजूद रही जिन्होंने भगवान शिव शंकर की मूर्ति और नंदी की मूर्ति के मुख के पास चम्मच में दूध रखकर जैसे ही मुख पास लगाया एक चमत्कार की तरह चम्मच से दूध धीरे-धीरे समाप्त हो गया।

सावन के पवित्र महीने में इस तरह की घटना कहीं न कहीं लोगों ईश्वर में विश्वास, मनोबल और भक्ति साधना, और भरोसे को बढ़ाने का काम कर रहा है हर कोई ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है और अपनी-अपनी मनोकामना लेकर मंदिर पर पहुंच रहे हैं फिलहाल रात्रि लगभग 10ः30 बजे यह सिलसिला बंद कर दिया गया क्योंकि मंदिर के बंद होने का समय हो चुका था। सभासद प्रतिनिधि हरिशंकर गुप्ता ने बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मीडिया से बात करते हुए इस घटना का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker