Ayodhya

काही विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने परखी शिक्षा की गुणवत्ता

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय काही शिक्षा क्षेत्र भीटी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में पहुंचकर छात्र छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी लिया। उपस्थित बच्चों से पहाड़ा तथा अंग्रेजी वर्णमाला को सुनकर विद्यालय में उपलब्ध कराई जा रही शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया। इस दौरान बच्चों ने पहाड़ा तथा अंग्रेजी वर्णमाला को सही ढंग से सुनाया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उन्हें और बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उनहांने उपस्थित अध्यापकों को और भी बेहतर एवं रुचिकर ढंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इसके उपरांत विद्यालय परिसर के बगल में नया आधार कार्ड व संशोधन के कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर महिलाएं अपने बच्चों के साथ नया आधार कार्ड एवं आधार संशोधन करा रही थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!