कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। कासगंज जिले की अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण दत्त व सचिव विशाल कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों के गिरफ्तारी और परिजनों को सहायता राशि दिलाये जाने की मांग किया है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बार एसोसिएशन ने मृतक अधिवक्ता मोहिनी तोमर के आश्रितों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने,48 घण्टें में आरोपियों के गिरफ्तारी सुनिश्चित हो तथा प्रकरण का अविलम्ब खुलासा किया जाए। मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जो बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से ड्राफ्ट तैयार है वह समिति से स्वीकृत होकर आयोग में लंबित है उसे शीघ्र लागू किये जाने आदि की मांग किया है। उक्त समस्याओं के निराकरण कराये जाने के लिए आयोजित बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से सहमति जतायी।