Ayodhya

कार सवार युवकों ने दलित को दी जान से मारने की धमकी, मामला पंजीकृत

  • कार सवार युवकों ने दलित को दी जान से मारने की धमकी, मामला पंजीकृत

टाडा ,अम्बेडकर नगर | चार पहिया वाहन में युवकों ने दी दलित व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की दी धमकी दी है |

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की मै महावीर प्रसाद पुत्र ऋषिराम निवासी ग्राम बढियानी बीत़े दिनो जब अपने घर जा रहा था कटोखर चौराहे के पास एक काली रंग की गाड़ी जिसका नं0 UP.32.NZ.8665 था बहुत तेज गति से मेरे बगल से निकली जिससे मैं मरते हुए बाल-बाल बचा और जब मै चिल्लाया कैसे चला रहे हो मैं मर जाता तो गाड़ी रोककर उसमें से चार लोग बाहर निकले जिसमे से एक व्यक्ति जो हल्की गुलाबी रंग की कोट पहने था वह बुरी तरह नशे में लग रहा था इन चारो ने मुझे मां बहन की गालिंया देते हुए बोला की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई तेज बोलने की इस पर मैने हाथ जोड़ करके कहा की साहब अभी मैं मर जाता तो मुझ गरीब के परिवार का क्या होता तो वह बोले साले हमने ठेका ले रखा है तुम्हारे क्या नाम है जब मैने बताया महावीर प्रसाद तो उन लोगो ने कहा प्रसाद मतलब चमार तो वह बोले चमार शियार की जाति होकर ब्राह्मणों के मुंह लगता है भाग जाओ साले नही तो गोली मार दुगां उसमे से एक व्यक्ति ने तीन चार थप्पड़ मारकर गाड़ी में बैठकर चले गये। महोदय मेरे साथ जो जाति सूचक शब्दो का प्रयोग हुआ मुझे थप्पड़ मारे, मां बहन की गाली दिए इससे मैं काफी आहत व परेशान हूँ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एस सीएसटी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!