कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मुकदमा दर्ज

-
कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मुकदमा दर्ज
टाडा,अम्बेडकरनगर | शादी में गये व्यक्ति को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर टक्कर।इलाज के लिए ले जाते रास्ते में हुई मृत्यु ।मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने किया गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया है ।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की गुड्डू पुत्र स्व0 सेवालाल सोनकर निवासी छज्जापुर उत्तरी थाना कोतवाली टाण्डा का स्थायी निवासी है। प्रार्थी का भाई रामपाल सोनकर बीते दिनों को अपनी बहन के वहां वाजिदपुर गया था कि किसी कार्यवस पैदल बाजार जा रहा था कि रास्ते मे फरीदपुर रोड पर 11 बजे दिन मे सामने से आ रही ट्रक स0 यूपी .42 सीटी 2189 का चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए अनियन्त्रित होकर प्रार्थी के भाई को साइड मार दिया जिससे प्रार्थी का भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया प्रार्थी सूचना पर वहा पहुचा तुरन्त स्थानीय लोगो व पुलिस के माध्यम से सीएचसी टाण्डा लाया गया जहा पर डाक्टरो द्वारा प्रार्थी के भाई को मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।