Ayodhya

काजीपुरा में ईद मिलादुन्नबी जश्ने गौसुल वरा का आयोजन 9 को

  • काजीपुरा में ईद मिलादुन्नबी जश्ने गौसुल वरा का आयोजन 9 को

जलालपुर, अंबेडकरनगर। निजामी ब्रदर्स के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौसुल वरा का आयोजन नगर के काजीपुरा मोहल्ले में फैजान ग्राउंड पर आगामी 9 अक्टूबर की रात में होगा। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है। कार्यक्रम में देश के मशहूर उलेमा व शायरों का जमावड़ा होगा।

जिस में लालापुर देवा शरीफ के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद फारूक चिश्ती आकर्षण का केंद्र होंगे जब कि मशहूर आलिमे दीन मुफ्ती शमशाद अहमद मिस्बाही मऊ व गोंडा के मौलाना मो. मुजक्कीर मिस्बाही की खास तकरीर होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शायर सरफराज राही बस्तवी,एहसान साकिर जियनपुर,हसन रजा,हामिद रजा अपनी आवाज व कलाम का जादू बिखेरेंगे।

हाफिज मोहम्मद अशरफ की तिलावते कलाम पाक से शुरू होने वाले कार्यक्रम की सदारत मुफ्ती इमादुद्दीन करेंगे जलालपुर की अंजुमन नूरे मदीना सामूहिक रूप से नात ख्वानी करेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker