कांवरियों के लिए 21 तक समुचित व्यवस्था कराए जाने की ईओ से मांग

-
कांवरियों के लिए 21 तक समुचित व्यवस्था कराए जाने की ईओ से मांग
-
श्री झारखंड महादेवा कांवरिया सेवा मंडल ने सौंपा मांग पत्र
टांडा,अम्बेडकरनगर | श्री झारखण्ड महादेव कांवरिया सेवा मंडल ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डा.आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर सभी मांगो को पूरा करने की मांग की है
दिये गये ज्ञापन में बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री झारखण्ड महादेव कांवरिया सेवा मण्डल के तत्वाधान मेंश्री झारखण्ड महादेव मन्दिर छज्जापुर टाण्डा में कांवरियों के आने के क्रम में 17 अगस्त बृहस्पतिवार प्रात काल से 21 की रात्रि तक कांवरियों के लिये अल्पाहार, प्राथमिक चिकित्सा एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था भव्य रूप से निरन्तर की जाती है, जिसमें आपके स्तर से निम्न व्यवस्थायें आपेक्षित है।
कावरिया यात्री हेतु सरकारी अस्पताल आसोपुर से झारखण्डी मन्दिर होते हुए चौक से नेहरूनगर मार्ग चिन्तौरा चौराहा से महादेवा घाट एवं चिन्तौरा जोत अवस्थी चौराहे तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था नगर पालिका द्वारा करायी जाय।मन्दिर परिसर माथगेड, राजघाट, हनुमानगढ़ी, महादेवा एवं धुरियहिया पर 10 एलईडी स्ट्रीट लाइट।विद्युत तार के सम्पर्क में आने वाले पेड़ की टहनियों को कटवाया जाय।
अस्थाई चिकित्सालय मन्दिर परिसर में प्राथमिक चिकित्सा शिविर में चिकित्साधिकारी एवं कम्पाउण्डर की व्यवस्था दवाओं सहित करायी जाय। सावन पर्व को देखते हुए सभी मांस की दुकाने बन्द करायी जाय। श्रवण मास के प्रत्येक सोमवार को सभी शिवालयों पर साफ सफाई चूनाकली एवं सुरक्षा व्यस्था विशेष रूप से की जाय।
झारखण्डी मन्दिर व नगर के मुख्य मार्ग पर खराब पड़े हैण्ड पम्पों का मरम्मत एवं नवीनीकरण कराया जाय।और स्थल की साफ सफाई सुरक्षा का अविलम्ब निस्तारण एवं सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था जाय।सम्हरिया चौराहा व जोत अवस्थी रामपुर चौराहे पर लगे स्ट्रीट लाइट को अविलम्ब ठीक कराया जाय क्योंकी यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है।
. कांवरिया मार्ग मुबारकपुर जयश्री मोड़ से मुबारकपुर बाजार होते हुए महादेवा घाट को अविलम्ब सही कराया जाय। महादेवा घाटच राज घाट पर गोताखोर की व्यवस्था की जाय।. शिवभक्त कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था। शिविर स्थल पर 3 मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाय। ज्ञापन देने वालो में दिनेश मौर्य, सूर्यजीत वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।