Ayodhya
कश्मिरिया मैरेज हाल में हज यात्रियों के प्रशिक्षण में समस्याओं का हुआ समाधान

-
कश्मिरिया मैरेज हाल में हज यात्रियों के प्रशिक्षण में समस्याओं का हुआ समाधान
टांडा,अम्बेडकरनगर। कश्मिरिया स्थित मैरेज हाल में हज यात्रा पर जाने वालों को ट्रेनिंग दी गई। बनारस से आये हज कमेटी के सचिव मोहम्मद अदनान द्वारा बड़े ही सरल अंदाज में हज यात्रा के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई और नए हज यात्रियों के सवालों व शंकाओं का समाधान किया गया जिससे मौजूद यात्रियों का चेहरा खिल उठा। डॉक्टर मोहम्मद यूनुस द्वारा हज यात्रा के लिए ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया था जिसका सफल संचालन कारी मौलाना सबीहुल हसनैन ने किया और मौलाना फैय्याजुद्दीन द्वारा हज यात्रियों को काफी महत्वपूर्ण बातें बताई जो यात्रा के दौरान काफी काम आएंगी। यात्रा शिविर में पुरुषों व महिलाओं के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई थी तथा इस दौरान नगर क्षेत्र के काफी संभ्रांत लोगों द्वारा भी शिविर में प्रतिभाग किया गया।