Ayodhya

कल भी डेंगू से बचाव में सीएचसी टाण्डा में लगेगा चिकित्सा शिविर*

  • कल भी डेंगू से बचाव में सीएचसी टाण्डा में लगेगा चिकित्सा शिविर*

टांडा, अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टाण्डा नगर के चार स्थानों मदरसा मंजरे हक सकरावल, प्राथमिक विद्यालय खदियहवा सकरावल, सलारगढ़ मैदान तथा मुबारकपुर पूर्वी मोहल्ले में डेंगू बुखार और मच्छर जनित रोगों के निदान के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में मरीज पहुंचे।

आपको बताते चले कि टांडा में इन दिनो डेंगू का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है जिससे टांडा नगर के एक दर्जन मोहल्ले डेंगू की चपेट में आ गये है डेंगू बुखार को लेकर पूरे नगर में दहशत का माहौल है जिससे अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मौते हो चुकी है नगर के चार स्थानो पर चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 237 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें तेज बुखार वाले 117 मरीजो की डेंगू की जांच की गयी। जिसमें एक मरीज डेंगू पाजिटिव पाया गया। कैंप में ही बुखार के 23 मरीजां की मलेरिया की जांच की गयी जिसमे कोई मरीज मलेरिया पाजिटिव नहीं पाया गया। 8 नवम्बर बुधवार को सिकन्दराबाद में गिरजा पब्लिक स्कूल के निकट आज स्वास्थ्य कैंप लगेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!