Ayodhya

कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही में जुटी पुलिस

  • कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही में जुटी पुलिस

जलालपुर, अंबेडकर नगर। कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सफलता प्राप्त करते हुए कटका पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब की भरी पिपिया के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।बीते 13 दिसम्बर को कटका थाने में तैनात उप निरीक्षक राजदेव तथा हेड कांस्टेबल हरिबल यादव क्षेत्र में गस्त पर निकले हुए थे। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने आबकारी आरक्षी प्रमोद मिश्रा और राहुल कुमार सिंह के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा सूचित स्थान अमड़ी मोड़ पर पहुंचे। वहां उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति को एक पिपिया को लेकर खड़े हुए देखा। उसकी तरफ बढ़ने पर वह व्यक्ति पुलिस कर्मियों को देख भागने लगा जयपुर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने के दौरान उसने अपना नाम सूरज राजभर पुत्र बनवारी राजभर निवासी ग्राम भुरकुड़ा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। उसके द्वारा ली गई पिपिया में से तीक्ष्ण गंध आ रही थी। पिपिया को जब्त करते हुए सील कर दिया गया तथा अभियुक्त को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!