कंडक्टर व ड्राइवर को शराब पीने से मना करना यात्री युवक को पड़ा भारी

-
कंडक्टर व ड्राइवर को शराब पीने से मना करना यात्री युवक को पड़ा भारी
टाडा ,अम्बेडकरनगर | ड्राइवर व कन्डेक्टर को शराब पीने से मना करना यात्री को पड़ा भारी, ड्राइवर व कन्डेक्टर ने की यात्रा कर रहे युवक की जमकर पिटाई।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की बबलू मौर्या पुत्र जगदीश मौर्या निवासी कैलाश विहार पन्साली रोहिनी सेक्टर 32 नई दिल्ली थाना बेगमपुर का निवासी है। बीते दिनों समय करीब 6 बजे शाम को ईबस इण्डिया से बैठकर हज्जीपुर थाना जहाँगीरगंज आ रहा था । बस चालक व कण्डेक्टर मिलकर शराब के नशे मे थे मेरे मना करने पर गाड़ी से उतरते समय दोनो विपक्षीगण मुझे लात घूसों से बहुत मारा पीटा व सम्पूर्ण शरीर व बाये हाथ में चोट आ गयी। विपक्षी गण यह भी धमकी दे रहे थे ।कि अगर थाने में गये तो तुम्हारी खैर नहीं भद्दी-भद्दी गाली के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे ई बस इण्डिया का गाडी न० UP 81 CT 0018 है। जहा मैं अपनी जान बचाने के लिए बसखारी उतर गया ।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।