Ayodhya

औद्योगिक कॉरिडोर विकास के लिए किसानों की जमीन बैनामा प्रक्रिया तेज

  • औद्योगिक कॉरिडोर विकास के लिए किसानों की जमीन बैनामा प्रक्रिया तेज

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए जलालपुर तहसील में विकसित किये जा रहे औधोगिक कॉरिडोर के निर्माण में किसानों से भूमि बैनामा कराने में तेजी लाई गई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे अजमलपुर व नूरपुर कला गांव के पास से औधोगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है और यूपीडा द्वारा गलियारे के लिए भूमि खरीदकर लैंड बैंक बनाया रहा है जिसके जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छुक कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराई जा सके। इसी क्रम में शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस जलालपुर के परिसर में अपरजिलाधिकारी सदानन्द गुप्ता की उपस्थिति में भियांव ब्लॉक के चार किसानों ने अपनी भूमि का बैनामा किया जिसमें नूरपुर कलां के तीन किसान व अजमलपुर के एक किसान शामिल रहे। किसान फिरतु,जगन्नाथ और कृष्णा कुमारी निवासी गण नूरपुर कलां व अजमालपुर के किसान अजय ने कुल .442 हेक्टेयर भूमि का बैनामा किया। तहसील के विकास में योगदान देने के लिए इन किसानों को एडीएम सदानंद गुप्ता ने माला पहना कर कम्बल, मिष्ठान व पुष्पगुच्छ भेंट कर के सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल, रजिस्ट्रार संतराम वर्मा व लेखपाल राशिद अख्तर समेत अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!