Ayodhya

एसपी साहब! भ्रष्टाचार में आकंठ सिपाही के विरूद्ध कब होगी कार्यवाही

  • एसपी साहब! भ्रष्टाचार में आकंठ सिपाही के विरूद्ध कब होगी कार्यवाही
  • सालों से इसी थाने में जमे त्रिपुरेश सिंह द्वारा नाजयज आय के श्रोत्र को लेकर चर्चा

अम्बेडकरनगर। आखिर कप्तान साहब! कब तक अकबरपुर कोतवाली में पांव जमाये रहेंगें भ्रष्टाचार को जन्म देने वाले लम्बरदार सिपाही त्रिपुरेश सिंह,कई वर्षों से अकबरपुर कोतवाली में तैनात यह सिपाही कोतवाली क्षेत्र में इतनी पैठ बना चुका है कि वह किसी भी तरह से पैसा आये उसका श्रोत बना चुका है।

यह सिपाही कोतवाली क्षेत्र में जितने भी जुओं के अड्डे हैं सभी इसकी संरक्षण में चलते है।
गत दिनों दीपावली के दिन उक्त सिपाही के संरक्षण में जिला मुख्यालय पर कई जगह जमकर जुआ होता रहा और बहुत सारे लोग जुओं में हार कर परिवार की दीवाली का दीवाला निकाल दिये लेकिन इसका क्या इस सिपाही को तो एक अच्छी मोटी रकम दिवाली के दिन मिल गयी।

लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारियों का चहेता यह सिपाही भ्रष्टाचार की कमाई से अधिकारियों की जेब गरम कर अनैतिक तरीके से धन कमाने में पूरी तरह से परिपक्व हो चुका है। जिला मुख्यालय पर चाहे तहसील तिराहा हो या फौव्वारा तिराहा शहजादपुर हर जगह इस सिपाही के कारनामें इसके ही पाले गये जुआड़ियों द्वारा सुनने को मिलता रहता है। सूत्रों के अनुसार अभी जल्द ही शहजादपुर में एक बिल्डिंग के बेचवाने में इस सिपाही ने जमकर मध्यस्थता निभायी और लाखों रूपये डकार गया।

जुओं से पेट नहीं भरा तो जमीन के काम में भी यह सिपाही दलाली करना शुरू कर दिया। लोगों के अनुसार इससे बाद में आने वाले तमाम सिपाहियों का तबादला हो गया लेकिन उक्त सिपाही अधिकारियों को अपने काले कारनामें में कितना धन देता है जिससे उससे तबादला नहीं हो रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि तबादला हो जाने पर भ्रष्टाचार की कमाई पर मिलने वाले धन में अधिकारियों का नंबर कट तो नहीं जायेगा। आखिर डर किस बात का है जो उक्त सिपाही का तबादला नहीं हो रहा है और वह भ्रष्टाचार में मसगूल है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker