Ayodhya

एसपी के आदेश पर शराबी चन्द्रेश के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा

  • एसपी के आदेश पर शराबी चन्द्रेश के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां बिना पुलिस अधीक्षक के आदेश के मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। ऐसा ही एक प्रकरण देखने को मिला है जहां पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मालीपुर पुलिस ने घटना के सात दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। प्रधान के पास मजदूरी मांगने गए मजदूर को विपक्षी ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात घुसो से पिटाई किया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विपक्षी के खिलाफ एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित राहुल निवासी हुसैनपुर विपहन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 25 जनवरी को लगभग 5 बजे ग्राम प्रधान के पास अपनी मजदूरी का बकाया मांगने हेतु गया था तत्समय ग्राम प्रधान महेशपुर बाजार में मौजूद रहे जहां पर विपक्षी चंद्रेश निवासी दरियापुर थाना मालीपुर शराब के नशे में धुत होकर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और मना करने पर लात घूँसों से मारा पीटा जिससे शरीर पर काफी चोटें आई। पीड़ित राहुल ने दूरभाष पर बताया कि मैंने मालीपुर थाने में चार दिन पूर्व शिकायत किया था इसके बावजूद भी मेरा सुनवाई नहीं किया गया अंत में थक हार कर पुलिस अधीक्षक के पास गया जहां से उनके आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विपक्षी चंद्रेश के खिलाफ एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!