एम आर फैजाने हलीम इंण्टर कालेज के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने किया छात्रा के भविष्य से खिलवाड

अम्बेडकर नगर. जिले के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत एम आर फैजाने हलीम इंण्टर कालेज देवरिया लाला अम्बेडकरनगर विद्यालय के प्रबन्धक अब्दुल समी एवं प्रधानाचार्य के ऊपर आरोप लगाते हुए। अहिरौली रानीमऊ निवासी हैं अंशिका पाण्डेय पुत्री कृष्ण कान्त पाण्डेय अंशिका पांडेय छात्रा ने बताया कि मैं सन् 2019 में क्लास नौ में एम आर फैजाने हलीम इंण्टर कालेज देवरिया लाला विद्यालय में एडमिशन कराई थी।
जिसके बाद हम क्लास भी करते कर रही थी और हाईस्कूल का इग्जाम भी दिए थे इसके बाद सभी बच्चों का रिजल्ट आया लेकिन मेरा नहीं आया। जिसकी सूचना हम विद्यालय प्रबन्धक अब्दुल समी को दिए तो उन्होंने बताया कि मैं तुम्हारे मार्सिट में त्रुटि है जो सुधार होने के लिए ऑफिस भेज दी गई है सुधार होने पर मिल जाएगी लेकिन आज तक मार्कशीट नहीं मिली।
छात्रा अंशिका पांडे ने कहा कि मार्कशीट मुझे नहीं मिली और मुझे तारीख की तारीख देते रहे । विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल समी। छात्रा को लगभग 2 से 3 साल बीत जाने के बाद वह कहे कि तुम्हारी मार्कशीट नहीं मिल पाएगी फिर से तुमको परीक्षा देनी होगी । सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे ऐसी स्थिति में हम क्या करें और मेरे भविष्य के साथ इतने दिन से खिलवाड़ होता रहा।
इस मामले में जब विद्यालय प्रबन्धक अब्दुल समी से बात की गई तो कहा कि मेरे यहां से कागज में कोई त्रुटि नहीं की गई है मेरा कागज मेंटेन है कम्प्यूटराइज समस्या के कारण एक ही रोल नंबर पर अलग अलग नाम उठा लिया जो डिफाल्टर घोषित कर दिया गया मैं बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया मिस्टेक कम्प्यूटर से ही हुआ मैं उसकी भरपाई करनें के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूं।