एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन आंकड़ा पार, कर्मचारियों में खुशी की लहर

-
एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन आंकड़ा पार, कर्मचारियों में खुशी की लहर
अम्बेडकरनगर। भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 400 बिलियन यूनिट (बीयू) उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया जिससे एनटीपीसी कर्मियों में खुशी की लहर फूड गई है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, कंपनी ने 399.3 बीयू उत्पादन किया था। 2023-24 तक एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने 77.06 का प्लांट लोडिंग फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज किया। इससे पहले वर्ष के दौरान, कंपनी ने 1 सितंबर 2023 को 1428 एमयू का एक दिन का उच्चतम उत्पादन दर्ज किया था। एनटीपीसी इकाइयों का यह शानदार प्रदर्शन एनटीपीसी इंजीनियरों, संचालन टीम और रख रखाव की प्रथाओं और प्रणालियों की विशेषज्ञता का प्रमाण है। इसके अलावा, यह उपलब्धि राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 75.4 गीगावॉट है जबकि 5 गीगावॉट नवीकरणीय सहित 18 गीगावॉट क्षमता निर्माणाधीन है। कंपनी 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। बिजली उत्पादन के साथ-साथ, एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, वेस्ट-टू-एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन समाधान सहित विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कदम रखा है और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली वितरण के लिए बोली में भाग लिया है। इस अवसर पर टांडा परियोजना प्रमुख अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बिजली निर्माण के आलावा हम परियोजना के निकटवर्ती गाँवों में सम्पूर्ण विकास का कार्य सदैव जारी रखेंगे।