Ayodhya

एनआर मंडल की सभी ट्रेनों में नागरिक पुलिस की गुण्डागर्दी कायम

  • एनआर मंडल की सभी ट्रेनों में नागरिक पुलिस की गुण्डागर्दी कायम
  • बगैर टिकट खुलेआम एसी डिब्बों में उनके द्वारा की जा रही है यात्रा
  • आरपीएफ व टीटीई रेल प्रशासन को जानकारी के बजाय बने संरक्षणदाता

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में एक बार फिर यूपी पुलिस कर्मियों का बिना टिकट यात्रा जारी टीटीई से लेकर आरपीएफ तक की भूमिका संदिग्ध। प्राप्त विवरण के अनुसार लखनऊ से आने जाने वाली सारी ट्रेनों में पुलिस कर्मियों का आतंक आम यात्री के साथ करते हैं दुर्व्यवहार इसका जीता जागता उदाहरण 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस है जिसमें एक पुलिस कर्मी खुलेआम एसी-2 में मुफ्त में दूसरे यात्री की आरक्षित सीट पर यात्रा कर रहा है और उक्त डिब्बे से टीटीई एवं आरपीएफ के जवान गायब हैं।

रेलवे के अधिकृत सूत्र ने बताया कि विगत क्ई माह पहले लखनऊ मंडल चल टिकट परीक्षकों के साथ ये पुलिस कर्मी अभद्रता एवं लूटपाट भी कर चुके हैं जिस संबंध में उप्र के डीजीपी ने एक पत्र सभी जनपद के पुलिस अधीक्षकों एवं रेलवे विभाग को जारी कर चुके हैं कि अगर कोई पुलिस कर्मी बिना टिकट यात्रा करता है तो संबंधित आन डियूटी टीटीई इसका वीडीओ बनाकर रेल प्रशासन को भेजेंगे। लेकिन अभी तक कोई भी टीटीई या आरपीएफ के अधिकारी इस पर अमल नहीं किये हैं। रेलवे बोर्ड एवं रेलमंत्रालय तथा मंडल स्तर के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!