Ayodhya

एडीएम ने दस्तक अभियान रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • एडीएम ने दस्तक अभियान रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

अम्बेडकरनगर। कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी दस्तक अभियान का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी डा. सदानन्द गुप्त एवं मुख्य चिकित्साधिकरी डा. राजकुमार द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। एडीएम डा. सदानन्द गुप्त ने सबसे पहले संचारी अभियान हेतु उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वकर्स को शपथ दिलायी।

जनपद में 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक संचारी तथा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र झा, उप-मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय शर्मा, डा. आशुतोष सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. भोलेन्द्र प्रताप सिह, जिला मलेरिया अधिकारी डा. नवनिधि मिश्रा, एस.एम.ओ., डब्लू.एच.ओ. डा. आशु सिंह, डी.एम.सी. यूनिसेफ आरती यादव, केंद्र अधीक्षक अकबरपुर सीएचसी डा. नूर अहमद एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका की गाड़ियों की रैली का फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!