Ayodhya

एडिट अश्लील फोटो दिखा बेटी की शादी में बाधा डालने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर

  • एडिट अश्लील फोटो दिखा बेटी की शादी में बाधा डालने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर

टांडा, अम्बेडकरनगर। पुत्री की शादी में बाधा उत्पन्न कर रहे दबंगो के विरुद्ध पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। विजय बहादुर पुत्र अगनू प्रसाद नरायनपुर प्रीतमपुर ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की शादी आनन्द यादव रतुआपार (रमसरपुर) थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ के साथ तय हुई है। अंकित यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी सोनहन थाना हंसवर, जो गोलबंद बदमाश किस्म का व्यक्ति है।

जो प्रार्थी की पुत्री का एडिटेड अश्लील फोटो को अपने दो साथियो के साथ उक्त फोटो जिस लड़के से पुत्री की शादी होने वाली थी जिसका नाम आनन्द यादव उपरोक्त है को जाकर दिखाकर बदनाम किया और आनन्द से यह कहा कि विवाह मत करो नहीं तो तुम दोनो को जान से मार डालेगें। फोन करके प्रार्थी को ब्लैकमेल कर रहा है व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है जिस कारण प्रार्थी का पूरा परिवार भयभीत व मानसिक रुप से उत्पीड़ित है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker