एकलव्य स्टेडियम में एनटीपीसी कप टूर्नामेंट का राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

-
एकलव्य स्टेडियम में एनटीपीसी कप टूर्नामेंट का राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
-
मेरठ और अम्बेडकरनगर के बीच मैच में हॉकी एसोसिएशन ने मारी बाजी
अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी-कप सब जुनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम में किया गया। हाकी एसोसिएशन ओलंपिक एसोसिएशन तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार, खेलकूद एवं युवा कल्याण ), द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव हनुमान सिंह द्वारा सबका स्वागत किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि हरिओम पाण्डेय सदस्य विधान परिषद, पूर्व सांसद, एवं विशिष्ट अतिथि त्रयंबक तिवारी, जिलाध्यक्ष, भाजपा, द्वारा माँ सरस्वती एवं मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष,, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मिथिलेश त्रिपाठी, जिला खेलकूद अधिकारी, शीला भट्टाचार्य, जिला हाकी एसोसिएशन के सचिव,एनटीपीसी के वरिव प्रबंधक एस.एन.पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी द्वारा जिले में पहली बार इस जूनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है।
इससे राज्य के महिला खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी द्वारा जनपद में किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान खेल स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, एनटीपीसी हॉकी एसोसिएशन की टीम हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच अयोध्या और मेरठ में हुआ जिसमें मेरठ जीता, दूसरा मैच आजमगढ़ और वाराणसी के बीच हुआ जिसमें आजमगढ़ जीता, तीसरा मैच एनटीपीसी और प्रयागराज के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज जीता, चौथा मैच मेरठ और जिला हॉकी एसोसिएशन के बीच हुआ जिसमें हॉकी एसोसिएशन अंबेडकरनगर ने जीत हासिल की।