इण्टरमीडिएट की छात्रा श्रेजल ने प्रदेश में छठां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया

-
इण्टरमीडिएट की छात्रा श्रेजल ने प्रदेश में छठां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया
जलालपुर,अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में तहसील क्षेत्र के मेधावियों ने जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के राम अवतार इंटर कॉलेज खजुरी की छात्रा श्रेजल श्रीवास्तव द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर पर भी छठवां स्थान प्राप्त किया गया है। श्रेजल ने 500 में से 484 अंक प्राप्त किया है। वहीं जिले की टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली जनता इंटर कॉलेज बड़ा गांव की रुनझुन पटेल ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इसने 483/500 अंक प्राप्त किया है। इसी तरह से किसान इंटर कॉलेज भस्मा की दो सगी बहनो ने अपना दबदबा कायम करते हुए प्रदेश स्तरीय मेरिट में स्थान बनाया है। बड़ी बहन हिमांशी ने जहां प्रदेश में दसवीं रैंक के साथ 480/500 अंक प्राप्त किया है जबकि छोटी बहन सृष्टि ने जिले की सूची में दसवां स्थान प्राप्त करते हुए 475/500 अंक प्राप्त करने के साथ नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर की छात्रा आरती ने जिले में आठवां रैंक प्राप्त किया है। खास बात यह है कि जनपद और राज्य स्तर की मेरिट में स्थान बनाने वाली सभी छात्राएं ग्रामीण अंचल व साधारण परिवार से संबंधित हैं। बातचीत के दौरान जिला टॉपर श्रेजल श्रीवास्तव ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। वर्तमान में वह अपने ननिहाल जौनपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। बेटी की उपलब्धि पर मां प्रियंका, पिता सदानंद श्रीवास्तव,नाना केसरी प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।