Ayodhya

इंजीनियरिंग कॉलेज रजिस्ट्रार के भ्रष्टाचार पर मंत्री खफा, तत्काल हटाने का दिये आदेश

  • इंजीनियरिंग कॉलेज रजिस्ट्रार के भ्रष्टाचार पर मंत्री खफा, तत्काल हटाने का दिये आदेश

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण में प्राविधिक शिक्षामंत्री आशीष सिंह पटेल ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कड़े रूख अख्तियार किया और तत्काल प्रभाव से आदेश निर्गत कर दिये। उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग कॉलेज सालों से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। समय-समय पर शिकायते होती रही किन्तु भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों व कर्मचारियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही ने होने से उनके हौंसले बुलन्द है।

इसी मामले को लेकर जनपद भ्रमण में आये विभाग के मंत्री के समक्ष शिकायते आयीं जिस पर उनके द्वारा गंभीरता से लिया गया। उन्होंने कार्यवाहक रजिस्ट्रार संजय अग्रवाल को तत्काल हटाये जाने का निर्देश डॉ. नालान किली को देते हुए पूछा कि कई वर्षो से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को किस आदेश से यहां से हटाया गया और चहेतां को उनके स्थान पर रखा गया। इन सवालों का एक भी जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार प्रतीत होता है जो सरकार की नीति के विरूद्ध है।

कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस तरह के कृत्य में पाया गया तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। इसके बाद मंत्री आशीष सिंह पटेल सर्किट हाउस पहुंचे जहां अपनादल के कार्यकर्ताआें ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर अपनादल एस के प्रदेश सचिव नागेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश अध्यक्ष (शिक्षक मंच) प्रो. रामचन्द्र पटेल,जिलाध्यक्ष फूलचन्द पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज आफिस मंत्री के आदेश के बावजूद अभी तक सील नहीं किया गया है। इसे लेकर निदेशक द्वारा फाइलों में हेरा-फेरी की संभावना प्रबल होने की चर्चा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker