आरटीआई कार्यकर्ता शाहिद मुनीर सिद्दीकी ने पालिका टांडा के बारे में मांगी जानकारी

आरटीआई कार्यकर्ता शाहिद मुनीर सिद्दीकी ने पालिका टांडा के बारे में मांगी जानकारी
टांडा,अम्बेडकरनगर | तहसील के हंसवर क्षेत्र के निवासी शाहिद मुनीर सिद्दिकी ने टांडा नगर पालिका से संबंधित कई विन्दुओ पर सूचना मांगी है
शाहिद मुनीर ने भी टांडा नगर पालिका अध्यक्ष से जुड़े मुद्दों पर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं मांगी जिसमें नवनिर्वाचित चेयरमैन के बोर्ड द्वारा वित्तीय अधिकार प्राप्ति की छाया प्रति सहित चेयरमैन द्वारा किन किन मद में कितना भुगतान किसे किया गया है उसकी प्रति मांग लिया है। तथा साथ ही साथ श्री शाहिद ने नवनिर्वाचित सदस्यों की प्रथम बोर्ड बैठक की कार्यवृति की प्रति मांगी है। श्री शाहिद द्वारा तीन अलग अलग सूचनाएं मांगी गई है। उक्त सूचनाओ को देने में नगर पालिका प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा है क्योंकि नाराज़ सभासदों का दावा है कि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष को बोर्ड द्वारा वित्तीय अधिकार नहीं दिया गया है।
बहरहाल सूचना मांगे जाने से हड़कंप मच गया है ।