Ayodhya

आयोग के नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्यवाही-डीएम

  • आयोग के नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्यवाही-डीएम

अंबेडकरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग में दिए गए निर्देश के क्रम में लोकसभा प्रत्याशियों को 22 प्रकार की अनुमति के संबंध में विस्तार पूर्वक जिसमें प्रमुख रूप से वाहन ,झंडा की साइज, फ्लैक्स ,लाउड स्पीकर,रैली सहित अन्य अनुमतियों के बारे में अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा आयोग के आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!