Ayodhya

आभूषण प्रतिष्ठान में सेंध लगाकर जेवरात समेत लाखों की चोरी

  • आभूषण प्रतिष्ठान में सेंध लगाकर जेवरात समेत लाखों की चोरी

अम्बेडकरनगर। जिले के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में भय का माहौल बीती रात चोरों ने जहांगीरगंज बाजार के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर सेठ के यहां सेंध काटकर चोरो ने लाखों रूपये का सोने एवं चांदी के जेवरात पार कर दिए जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। काफी दिनों से बंद चोरी इस समय लगातार फिर से चालू हो गई है जिससे क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई। किसी का आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ। जहांगीरगंज के माने जाने आभूषण व्यवसाई रघुवीर सेठ के यहां लगभग करीब ढाई किलो चांदी एवं कुछ सोने के जेवरात एवं सीसीटीवी का डिस्क चोरों ने आज रात पीछे से सेंध काट कर उठा ले गए, जिससे जहांगीरगंज व्यापार मंडल के लोग काफी आक्रोश में हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. अनवर महामंत्री भगवती जायसवाल एवं अन्य व्यापारी पदाधिकारी ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि यदि पुलिस खुलासा करने में नाकाम होती है तो व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, महामंत्री श्याम सुंदर सोनकर, सानू दुबे, सुनील दत्त मौर्य, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष संजय आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!