आठ माह पहले 40 लोगों के पट्टे को डीएम ने किया था निरस्त फिर भी नहीं हट सका अवैध कब्जा

आठ माह पहले 40 लोगों के पट्टे को डीएम ने किया था निरस्त फिर भी नहीं हट सका अवैध कब्जा
जलालपुर तहसील क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई के ग्रामीणों ने एसडीएम से की कार्यवाही की मांग
जलालपुर, अंबेडकर नगर। आठ माह पूर्व आवासीय पट्टा निरस्त होने के बावजूद भी खाली ना कराए जाने पर प्रार्थी ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। मामला जलालपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जगतूपुर बिल्टई का है। प्रार्थी ईश्वरदेव सिंह पुत्र दल सिंगार ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि प्रार्थी द्वारा आवासीय पट्टा निरस्त होने हेतु एक दावा जिलाधिकारी न्यायालय में दाखिल किया गया था
जिससे 40 लोगों को का पट्टा 19 दिसंबर 2022 को निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद भी विपक्षी गण कब्जा बनाए हुए हैं और खाली नहीं कर रहे हैं। बताते चले की एक दशक पूर्व तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा 40 लोगों को अवैध ढंग से पट्टा दिया गया था जिसका विरोध करते हुए गांव निवासी ईश्वर देव सिंह ने जिलाधिकारी न्यायालय मे एक वाद दायर किया था जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 30 अक्टूबर 2017 को पट्टे को निरस्त कर दिया गया था। इस निर्णय पर विपक्षियों द्वारा वाद दायर किया गया जो दूसरी बार भी न्यायालय से 19 नवंबर 2022 को खारिज हो गया था। इसी मामले को लेकर प्रार्थी द्वारा उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पट्टा खाली कराए जाने की मांग की गयी है।