Ayodhya

आगामी दशहरा व बकरीद पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने सरयू नदी के घाटों का निरीक्षण किया

 

टांडा,अंबेडकरनगर। आगामी गंगा दशहरा (5 जून) और बकरीद (7 जून) पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक ने टांडा के सरयू नदी के तट पर स्थित हनुमानगढ़ी घाट और महादेवा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घाटों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी, गोताखोरों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया। डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि जिले में कुल 23 घाटों पर गंगा दशहरा पर्व मनाया जाएगा। सभी घाटों पर प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोई कोताही न बरती जाए। साथ ही पर्व के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया।  डीएम ने कहा कि गंगा दशहरा और बकरीद जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनज़र पूरे जिले में सतर्कता बरती जा रही है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं की निगरानी सुनिश्चित करें ताकि त्योहार शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हो सके। इस दौरान एसडीएम रेनू ,क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार, कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी तथा अलीगंज थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर पालिका जेई नितीश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!