आक्रोशित दबंगो ने एक परिवार के दर्जन भर लोगों को पीटकर किया लहूलुहान,मामला दर्ज

-
आक्रोशित दबंगो ने एक परिवार के दर्जन भर लोगों को पीटकर किया लहूलुहान,मामला दर्ज
टांडा, अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंगो ने गुस्से मे एक परिवार के आधा दर्जन लोगो की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामकुमार वर्मा पुत्र स्व. बंशू निवासी ग्राम परशुरामपुर ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि राजस्व टीम द्वारा गाँव में कुड़ा करकट हटवाया गया था।
इसी विवाद के कारण घूर गढ्ढे के पास खडन्जे पर विपक्षी रात में उपरोक्त विवाद को लेकर मेरे गाँव के अमरजीत व अमरनाथ पुत्रगण शुशियाल वर्मा व नवीन चन्द तथा परवीन वर्मा पुत्रगण स्व. रामनरेश वर्मा मिलकर मेरे चचेरे भाई अशोक कुमार वर्मा पुत्र रामचरितर व भतीजा चन्दन उर्फ कल्लू पुत्र अशोक कुमार वर्मा निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना इब्राहिमपुर तथा भाजा अंकित वर्मा पुत्र वीरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम विहटा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को लाठी डंडे से काफी मारे पीटे है। जिसे सभी के सिर, शरीर व हाथ पैर पर गंम्भीर चोटे आयी है। सभी को बेहोसी की हालात में एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी टाण्डा इलाज हेतु भेजा गया है। हम लोगो के शोर मचाने पर विपक्षीगण हमे गाली गलौज देते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।