आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्थापित करवाये जाए प्रशिक्षण केन्द्र-डीएम

-
आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्थापित करवाये जाए प्रशिक्षण केन्द्र-डीएम
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं का लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ है वह प्रशिक्षण आवंटित लक्ष्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लें तथा यह भी निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण पूर्ण प्रशिक्षर्थियो को रोजगार दिलाया जाए और उन्हें नए-नए सेक्टर में प्रशिक्षण दिलाया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी, भियांव एवं टांडा में अधिक से अधिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,उपायुक्त उद्योग जिला समन्वयक एस सिद्दीकी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,एमआईएस मैनेजर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।