Ayodhya
असलहे के बल पर जन सेवा केंद्र संचालक से लूट के आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

अम्बेडकरनगर। सप्ताह भर पहले भीटी कोतवाली के सेनपुर में जन सेवा केंद्र बैंक संचालक से हुई लूट के मामले में लुटेरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में लुटेरों को दबोच लिया गया। पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले लुटेरों से हुई मुठभेड़ में जहां लुटेरा को पैर में गोली लगी वही सिपाही भी घायल हो गया। लुट में शामिल कुल चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर लूट में शामिल अभियुक्तों द्वारा फायर झोंक दिया गया जिसमें कांस्टेबल राम नरेश भरद्वाज के हाथ में गोली लगी। जवाबी कार्यवाही में कमल किशोर जनपद कानपुर जो लूट के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद है के पैर में गोली लगी। इसके साथ पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है जिसमें आलोक सोनीएआकाश सोनीएशिवम सोनी निवासीगण जनपद अयोध्या के नाम शामिल हैं।