अश्लील फोटो वायरल प्रकरण में दो महिलाओं ने दर्ज कराया एफआईआर

-
अश्लील फोटो वायरल प्रकरण में दो महिलाओं ने दर्ज कराया एफआईआर
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सोशल मीडिया पर फेक अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में दो महिलाओं द्वारा आईपीसी आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर मजगवा गांव का है। उक्त गांव की निवासिनी महिला पूर्व में चल रहे एक मामले की गवाह है। मुकदमें के अभियुक्त बृजेश उर्फ विजय निवासी गणेसर द्वारा पहले मुकदमें में गवाही न देने का दबाव बना रहा था किन्तु गवाही देने के प्रतिरोध स्वरुप महिला का अश्लील फोटो फेसबुक मैसेंजर पर एक ग्रुप में भेज दिया गया जिसमें 212 लोग हैं। अब वह महिला के पिता के मोबाइल नंबर पर विभिन्न लोगों से फोन करवाकर जबरन सुलह समझौते का दबाव बना रहा है तथा न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसके अतिरिक्त वह पीड़िता को परेशान करते हुए और ज्यादा बदनाम करने की भी धमकी दे रहा है। अपने सम्मान व गरिमा की रक्षा हेतु पीड़िता द्वारा पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता हुआ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वही दूसरा मामला भी जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहगूपुर गांव निवासी दीपचंद का है। उसने अपनी पुत्री का विवाह आशुतोष पुत्र जुगुन निवासी ग्राम पड़रिया थाना बसखारी से तय किया था। शादी तय होने के पश्चात अचानक लड़के वालों की तरफ से दो लाख रूपये दहेज तथा एक बुलेट मोटर साइकिल की मांग की गई। लड़की पक्ष की तरफ से असमर्थता जताने पर दोनों पक्षों द्वारा अपना-अपना खर्चा देकर समझौता कर लिया गया। बीते दिवस लड़की के भाई के मोबाइल पर एक आपत्तिजनक वीडियो लड़के पक्ष की तरफ से भेजा गया जिसमें वीडियो एडिटिंग करके उक्त लड़की का चेहरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था। लड़की पक्ष की इस कृत्य से लड़की व लड़की पक्ष वाले काफी सदमे में है। अपने मान सम्मान की रक्षा हेतु लड़की पक्ष वालों ने शादी हेतु दहेज की मांग करने, मानहानि, अवैध तरीके से वीडियो एडिटिंग करने व प्रसारित करने के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जलालपुर कोतवाली में तहरीर दी है। शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की विधिकजांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि दोनों मामलों में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।