Ayodhya

अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड की नीलामी बोली सकुशल संपन्न

  • अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड की नीलामी बोली सकुशल संपन्न

 

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा टैक्सी स्टैंड,उर्स एवं अगहनिया मेला टैक्सी स्टैंड की नीलामी कुशलता पूर्वक जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन में संपन्न हुई। 64 राउंड चली बोली के बाद पिछली बार की अपेक्षा इस बार 2 हजार से अधिक बोली लगाकर चंद्रजीत यादव ने बोली अपने नाम की। बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा टैक्सी स्टैंड की बोली नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व नगर निकाय के अधिकारी की मौजूदगी में शुरू की गई। जिसमें सुजीत कुमार सिंह, चंद्रजीत यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता ,वीरेंद्र कुमार सहित चार ठेकेदारों ने भाग लिया। बोली की प्रक्रिया 64 राउंड तक चली। जिसमें चंद्रजीत यादव पुत्र स्वर्गीय बाखेड़ू निवासी केशवपुर पंचपोखरा टांडा ने एक करोड़ 18 लाख 75 हजार की अधिकतम बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर लिया। पिछली बार यहां की टैक्सी स्टैंड की नीलामी एक करोड़ 18 लाख 55 हजार रूपए में हुई थी। जो इस बार 20 हजार अधिक रही। जिसमें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का प्रयास भी सराहनीय रहा। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया कुशलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी के साथ कार्यालय लिपिक अभिषेक यादव, कार्यालय सहायक राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!