Ayodhya

अवैध मिट्टी व बालू खनन का मामला गरमाया,भाजपा नेता ने सीएम को भेजा पत्र

  • जिले में जिधर देखिए वहीं खनन माफिया अधिकारी की मिलीभगत से करवा रहे हैं अवैध खुदाई

अम्बेडकरनगर। जिले में खनन अधिकारी द्वारा भूमाफियाओं से साठ-गांठ कर अवैध मिट्टी व बालू खुदाई के मामले में भाजपा जिला महामंत्री रामशब्द यादव ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।
ज्ञात हो कि इस समाचार पत्र द्वारा पिछले कई अंकों में अकबरपुर नगर के कोटवा समेत अरिऔना लगभग आधा दर्जन गांवों में मिट्टी व सरयू नदी के किनारे अवैध रूप से बालू खनन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खनन अधिकारी द्वारा नाजायज कमाई की चाहत में भूमाफियाओं से साठ-गांठ का आरोप लगाया है।

अभी तक इस मामले को जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया है जब कि बताया जाता है कि नगर से होते हुए अरिऔना 50 नम्बर ट्यूबेल से लेकर कटरिया याकूबपुर की बाग तक आने वाले गांवों से होकर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में करोड़ों रूपये का ठेका कार्यदायी संस्था ने ठेकेदार को दिया है जिसके द्वारा मिट्टी को उपलब्ध कराने में उसे चाहे तालाब व अथवा किसी कास्तकार की खतौनी से मिट्टी के बदले उसे सम्बंधित को रकम उपलब्ध कराना चाहिए किन्तु ऐसा न करके ठेकेदार मालामाल हो रहा है और तयसुदा सुविधा शुल्क के बदले उसके द्वारा खनन अधिकारी को भी दिया जा रहा है जिसकी चर्चा आस-पास के क्षेत्र में जोरों पर है।

इसे लेकर भाजपा नेता ने मानक के विपरीत ठेकेदार द्वारा खुदाई और खनन अधिकारी के भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया है और उन्होंने बगैर परमीशन खुदाई करने वाले ठेकेदार व खनन अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। अब देखना यह है कि इसके बावजूद मामले की निष्पक्ष जांच होगी अथवा ठेकेदार और खनन अधिकारी के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के बजाय उनके हौसला और बढ़ते ही रहेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!