अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के तहत पुलिस ने युवक को दबोचा

अम्बेडकरनगर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। जामातलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुरादाबाद लालापुर निवासी नवनीत वर्मा पुत्र रामपति वर्मा तथा पिस्टल देने वाले इब्राहिमपुर थाना के बलरामपुर गांव निवासी संदीप पुत्र आज्ञाराम वर्मा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। अकबरपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक इसखान खान ने तहरीर में लिखा है कि वह हमराह सिपाहियों के साथ रात में गस्त पर था। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक युवक अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर इल्फिातगंज रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जा रहा है।हम सभी सिपाहियों और मुखबिर खास को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचे और बाइक को झाड़ियों में छुपाकर इधर उधर अंधेरे में खड़े हो गए। वाहन के रोशनी में एक युवक आते हुए दिखाई दिया। मुखबिर खास ने उसकी पहचान बता लौट गया। जब युवक नजदीक आ गया तो हम लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नवनीत वर्मा पुत्र रामपति निवासी मुरादाबाद लालापुर बताया। जामातलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसने बताया कि यह पिस्तौल और कारतूस इब्राहिमपुर थाना के बलरामपुर गांव निवासी संदीप वर्मा पुत्र आज्ञाराम वर्मा ने दी है। उपनिरीक्षक की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया और पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।