अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल

-
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल
जलालपुर, अंबेडकरनगर। जैतपुर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना के उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र हमराह सिपाही राजीव यादव के साथ बीते रविवार को ग्रस्त कर रहे थे। जब वे दोनों नेवादा बाजार से वंदीपुर रोड की तरफ निकले तो बनगवा पुलिया के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस उसके नजदीक पहुंची तो वह तमसा नदी की तरफ भागने लगा । दोनों पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ा कर दबोच लिया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में युवक की पहचान बदीपुर बाजार निवासी संतोष कुमार के रूप में की गईएम पुलिस ने सीतापुर जनपद के मुंदरी मानपुर निवासी उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा की तहरीर पर बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाश को जेल भेज दिया गया।