अवैध गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिखाई जेल की राह
-
अवैध गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिखाई जेल की राह
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पुलिस ने चार पहिया वाहन मे ले जा रहे अवैध गाजा के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह मय हमराह व उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना ,कांस्टेबल रणधीर सिंह, कास्टेबल कृष्णकान्त ठाकुर, व आभा चौहान मय व चालक का रामबली यादव क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तथा अकबरपुर जाने वाली सड़क के हरैया मोड़ पर मौजूद थे कि तभी जनपद के स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अजय प्रताप यादव मय हमराह आरक्षी विपिन सिंह राठौर, आरक्षी मोहित गुर्जर, आरक्षी दिव्यांश यादव, आरक्षी बृजेन्द्र के मय सरकारी वाहन यूपी 45-जी-0368 से आकर मिले।
हम सभी लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों पर कैसे अंकुश लगाया जाये इसके सम्बन्ध में विचार विमर्श कर वार्ता कर रहे थे कि तभी मामूर मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक चार पहिया वाहन में काफी मात्रा में नाजायज गांजा के बन्डल रखकर कुछ लोग टाण्डा से हाईवे सड़क पकड़ कर बसखारी की तरफ आ रहे है, यदि जल्दी करें तो पकड़ा सकता है।
मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके मैं प्रभारी निरीक्षक तत्काल स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव को मकसद बताकर हम सब मुखबिर खास को साथ लेकर उसके बताये हुए स्थान व दिशा की तरफ चल दिये टाण्डा बसखारी हाईवे सड़क पर बढ़ियानी कला कट के पास पहुँचे तथा हम सभी पुलिस वालों ने टाण्डा से बसखारी आने वाले हाईवे सड़क पर अपनी-अपनी ठीक पोजीशन लेकर बैरियर लगा दिये। थोड़ी देर बाद टाण्डा की तरफ से एक सिल्वर रंग की कार आती दिखाई दी। तभी मुखबिर खास ने हाथ से इशारा करके बताया कि यह वही कार है जिसमें कुछ लोग नाजायज गांजा लेकर जा रहे हैं।
यह कहकर मुखबिर खास चला गया। वाहन कार को करीब आने पर रुकने का इशारा किया गया तो उसके चालक ने अपने वाहन कार को भगाने का प्रयास किया हम पुलिस वालों ने घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये वाहन हुण्डई सेन्ट्रो कार का रजिस्ट्रेशन नं- 26-एचआर-26-एपी-8669 अंकित होना पाया गया और वाहन के अन्दर चालक सीट पर बैठे वाहन चालक से पूछने पर अपना नाम अमित चन्द यादव पुत्र स्व. श्रीराम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मछलीगांव थाना सम्मनपुर बताया एवं कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेजबहादुर यादव पुत्र शिवकरन यादव उर्फ राम अठैबर यादव 35 वर्ष निवासी सरैया विरान थाना कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर बताया तथा पिछली सीट पर बैठी महिला ने अपना नाम पुष्पा पत्नी स्व. संतराम 48 वर्ष निवासी रामडीह सराय मझऊवा थाना बसखारी बताया।
पकड़े गये व्यक्तियों से भागने के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछतांछ किया गया तो सभी लोगों ने बताया कि साहब इस वाहन में हम लोगों का 8 बण्डल में कुल 25 किलो 500 ग्राम गांजा है, जिसे हम लोग बेचने के लिये इसी वाहन से ले जा रहे थे। इस लिए हमलोग भाग रहे थे। पुलिस ने मामले मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चलान कर दिया।