अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध चाकू के साथ दो को पुलिस ने पकड़कर की कार्यवाही

-
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध चाकू के साथ दो को पुलिस ने पकड़कर की कार्यवाही
जलालपुर,अंबेडकरनगर। सन्निकट लोकसभा चुनाव तथा चल रहे रमजान महीने में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु मुस्तैद पुलिस द्वारा जलालपुर सर्किल के अलग-अलग थानों से दो व्यक्तियों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। बीते गुरुवार को मालीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय को क्षेत्र की गश्त के दौरान मुखबिर से पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति अवैध चाकू के साथ लहुरी नगर स्थित गन्ना क्रेशर के पास खड़ा हुआ है। सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा हमराह कांस्टेबल हरिश्चंद्र चौधरी व योगेंद्र प्रताप सिंह के साथ घटना स्थल पहुंचकर कार्यवाही की गई। संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई जिससे एक बड़ा अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछतांछ में उसने अपना नाम अन्ना पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना मालीपुर तथा तथा उम्र 27 वर्ष बताया। चाकू रखने का कोई भी अधिकार पत्र उसके पास नहीं था जिस पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इसी अनुक्रम में बीते शुक्रवार को कटक थाने में तैनात उपनिरीक्षक कमलेश यादव द्वारा दुर्गापुर बाजार से 100 मीटर पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को सड़क किनारे खड़ा देखा गया। पुलिस द्वारा पूछतांछ करने का प्रयास करने पर उक्त युवक द्वारा भागने का प्रयास किया गया,जिसे दबीश देकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछतांछ में उसने अपना नाम विवेक मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी अहिरौली आशापुर थाना कटका तथा उम्र 35 वर्ष बताया। चाकू रखने का कोई अधिकार पत्र न होने के कारण पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करते हुए युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।