अर्टिगा कार की जोरदार टक्कर से डायल 112 वाहन पलटा, सिपाही और होमगार्ड घायल

अम्बेडकरनगर। पुलिस वाहन 112 डायल और कार में हुई जोरदार टक्कर से पुलिस की गाड़ी पलट गई।उसमें बैठे सिपाही घायल हो गए। आसपास मौजूद यात्री पुलिस कर्मियों को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को थाना लाई और 112 डायल को सीधा कर गैराज भेजवाया।घटना बसखारी थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर घटित हुई। मंगलवार दोपहर को राम अवध पीजी कालेज लिंक मार्ग से डायल 112 पुलिस वाहन संख्या 1635 राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ रहा था।इसी दौरान गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से पुलिस वाहन सड़क पर पलट गया। पुलिस वाहन में ड्यूटी कर रहे सिपाही मंशाराम और होमगार्ड शेष नाथ घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना देख वहां भारी भीड़ जुट गई। आननफानन में पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भेजा गया। कार को थाना भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।