Ayodhya

अमर वीर जवान सैनिक की याद में मांग के बाद समाजसेवियों ने रखी आधारशिला

अमर वीर जवान सैनिक की याद में मांग के बाद समाजसेवियों ने रखी आधारशिला

जलालपुर, अंबेडकरनगर। अमर वीर जवान सैनिक के स्मृति में लोलार्क मेमोरियल स्मारक का निर्माण ग्रामीणों द्वारा बार-बार मांग के बावजूद नहीं किया गया। शहीद को सम्मान देने के लिए समाजसेवी लोकेश शर्मा, नीरज पाण्डेय, श्रुति प्रकाश मिश्र ने बीड़ा उठाया और जनसहयोग से शहीद की मूर्ति लगाने तथा लोलार्क मेमोरियल के लिए शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कर नींव रख कार्य शुरू करा दिया।

विदित हो कि सुरहूरपुर निवासी लोलार्क मणि त्रिपाठी बीते 29 जनवरी 2016 में ड्यूटी के दौरान राजस्थान के जैसलमेर में तोप के प्रशिक्षण के दौरान शहीद हो गए थे। जब उनका पार्थिव शरीर सुरहुरपुर पहुंचा तत्समय गांव वासियों ने पूर्व सांसद वर्तमान एमएलसी डा हरिओम पाण्डेय और स्थानीय प्रशासन से इनका स्मारक बनाने की मांग की थी। नेता और अधिकारियों ने स्मारक निर्माण का भरोसा दिया था जो धरातल पर नहीं उतर सकी।

इस बीच समाजसेवी लोकेश शर्मा ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों से लेकर शासन-प्रशासन से मुलाकात तथा पत्राचार किया किंतु शहीद का स्मारक बनाने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। अंत में थक हारकर समाजसेवी ने सुरहुरपुर ग्रामीणों के साथ ही अन्य दानवीरो से मदद की गुहार लगाई। गांव वासियों का सपना अब साकार होने वाला है। शुक्रवार को भूमि व नीव पूजन के बाद निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

आगामी 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता पर्व के दिन शहीद लोलार्क मणि त्रिपाठी की लोलार्क मेमोरियल में भव्य मूर्ति का अनावरण किया जायेगा।लोकेश का कहना है कि लोलार्क मेमोरियल को एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किये जाने की योजना है। जिसके अंतर्गत मिनी पार्क तथा सेना व पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके लिए भूतपूर्व सैनिकों का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान गीता देवी, कृपा शंकर पाण्डेय, अनीपा, कृपा शंकर मौर्य, रितिक पाण्डेय, अंशुल पाण्डेय,वैभव पाण्डेय, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker