अपने को ईमानदार बताने वाले पीएनबी के शाखा प्रबंधक का काला कारनामा, बैंक का कूलर उठा ले गए प्राइवेट कमरे पर

-
अपने को ईमानदार बताने वाले पीएनबी के शाखा प्रबंधक का काला कारनामा, बैंक का कूलर उठा ले गए प्राइवेट कमरे पर
दोस्तपुर, सुल्तानपुर | यहाँ दोस्तपुर मे पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर साहब अपने आपको राजा हरीशचन्द्र साबित करने पर तुले है तो इनका एक और कारनामा यहाँ से ट्रांसफर होने के बाद उजागर हुआ है अगर अधिकारी हकीकत में इमानदार है तो ऐसे कृत्य में बैंक मैनेजर साहब के के विरुद्ध 409 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए |
आपको बताते चले कि अपने आप को सबसे ज्यादा इमानदार छबि का बताने वाला बैंक मैनेजर आकाश जायसवाल पंजाब नेशनल बैंक के अन्दर का कूलर बिना अधिकारियों को सूचना दिये चोरी से अपने प्राइवेट रूम पर रख आज सालों से चला रहे थे इतना ही नहीं जब इन साहब का ट्रांसफर हो गया तो कूलर अपने प्राइवेट रूम पर ही छोड़ कर चले गये इतना ही नहीं वह कूलर न तो बैंक के नये मैनेजर के सुपुर्द किये और ना ही अपने साथ ले गये जबकि जिस रूम मे रहते थे वहाँ झाड़ू भी नहीं छोडे है.
तो आप बताइये ये साहब लगभग आठ हजार का कूलर क्यों छोड़ दिया ऐसे मे यह प्रश्न तो बनता है ही कि ये साहब आकाश जायसवाल कहीं ना कही से बैंक के सामान का चोरी छुपे इस्तेमाल करते थे जब कि वह कूलर यहाँ के पूर्व मैनेजर प्रवेश भारती के चैम्बर के ठीक सामने हुआ करता था और आज वह कूलर आज आकाश जायसवाल के प्राइवेट रूम के पास बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक के ऊपर पडा हुआ है ऐसे अगर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी बडे इमानदार है तो बैंक मैनेजर आकाश जायसवाल के खिलाफ 409 का मुकदमा दर्ज करा कर अपनी इमानदारी साबित करे |