अनाधिकृत अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों की जांच को लेकर डीएम ने दिये निर्देश
-
अनाधिकृत अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों की जांच को लेकर डीएम ने दिये निर्देश
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एडवाइजरी समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार वर्मा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 61 रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड है जिसमें तीन केंद्रों ने संशोधन के लिए आवेदन किया है तथा तीन के नये पंजीयन के लिए आवेदन आये हैं।
बैठक के दौरान डीएम द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर अवैध सेंटरों पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जहांगीरगंज में स्थित एक अवैध सेंटर को सील करते हुए एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार वर्मा,पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. हसीन व समिति के सभी सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।