Ayodhya

अधिवक्ता संघ टांडा का शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) . अम्बेडकर नगर की टांडा तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ टांडा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ समारोह में नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्षअजय प्रताप श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों को पद व गरिमा गोपनीयता की शपथ दिलाई समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी नायब तहसीलदार आदि की गरिमा मई मौजूदगी रही।

समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी ने किया अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय प्रताप श्रीवास्तव को पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल यादव द्वारा सर्वप्रथम शपथ दिलाई गई उसके बाद अजय प्रताप श्रीवास्तव द्वारा नवनिर्वाचित महामंत्री सुखलाल कनौजिया एवं अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.

शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राहुल सिंह की उपस्थिति रही।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय प्रताप श्रीवास्तव द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया उक्त मौके पर पंख संस्था के अध्यक्ष अंशु बग्गा द्वारा श्री अजय प्रताप श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया उक्त कार्यक्रम में अब्दुल माबूद एडवोकेट, शाह मोहम्मद खान,मो0 शमशाद, मो0 शाहबाज,मो0 मेराज, मनोज यादव, महेन्द्रकुमार,सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!