Ayodhya

अधिक मुनाफा का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह पर मुकदमा

  • अधिक मुनाफा का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह पर मुकदमा

टांडा,अम्बेडकरनगर। बुनकर नगरी टांडा में ज्यादा मुनाफा का लालच देकर बुनकर से बड़ा फ्राड करते हुए लाखो की ठगी की पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर अमानत में खयानत व गाली धमकी व धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया है। टाण्डा नगर के मोहल्ला नैपुरा निवासी दानिश कमर पुत्र गण जमशेद अर्सलान पुत्र अज्ञात व चांद पुत्र अज्ञात ने एक गिरोह बनाकर अधिक कमाने के चक्कर में लोगों को बरगला कर उनसे उनकी ने गाढ़ी कमाई ले ली।

दानिश कमर और ताबिश कमर मोटी रकम लेकर फरार हो गए बीती रात ताबिश कमर को लोगों ने पकड़ लिया और मौके पर पुरुषों व महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए किसी अनहोनी घटना को रोकने हेतु जानकारी होने पर टांडा कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर ताबिश को साथ ले गयी टांडा कोतवाली पुलिस ताबिश कमर से पूछतांछ कर रही है .

आज उक्त मामले में महिला गुल्फेशा अंजुम पत्नी गुलाम नबी मोहल्ला सकरावल की तहरीर ओर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है तहरीर में कई महिलाओ व पुरुषों का नाम दर्ज है जिनसे ठगी की गई है वहीं कोतवाल टाण्डा संतोष कुमार सिंह का कहना है कि जिन-जिन लोगों से ठगी की गयी सभी लोग अपना-अपना प्रार्थना पत्र दे,दें ताकि उसे विवेचना में शामिल किया जा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!