अदालत से लौट रहे वादी को विपक्षी ने सुलह-समझौता न करने पर धमकाया

अम्बेडकरनगर। अदालत में मुकदमे की पैरवी कर वापस लौट रहे वादी को विपक्षी ने गाली गलौज देते हुए मुकदमा में सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।और कहा कि मेरे पति माफिया और हिस्ट्रीशीटर है मुकदमे में सुलह कर लो। वादी अदालत के सामने मुख्य मार्ग पर झगड़ा फसाद बचाकर घर वापस लौट आया। मामला अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर निवासी गंगा सोनी पुत्र राम आसरे सोनी का है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका पुराना विवाद पड़ोसी कमला देवी से चल रहा है जिसका मुकदमा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। बीते 26 जुलाई समय 4 बजे शाम को वह जनपद अदालत से मुकदमे की पैरवी कर परिसर से बाहर निकला तो वहां विपक्षी कमला देवी की पुत्री पूनम इंतजार करती मिली। उन्होंने भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए मुकदमे में सुलह समझौता करने की बात कही ओड कहा कि मेरे पति संतोष कसौधन उर्फ विशाल जो अयोध्या कोतवाली के कजियाना के निवासी है वह माफिया और हिस्ट्रीशीटर है। यदि मुकदमा वापस नहीं लिए तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके पहले 11 जुलाई की रात लगभग 9 बजे संतोष ने मोबाइल पर फोन कर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी थी जिसका रिकॉर्डिंग मौजूद है जो जरूरत पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध गाली गलौज जान से मारने की धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।