Ayodhya

अदालती कार्य प्रारंभ होने से खफा अधिवक्ताओं के विरोध से पुनः बंद

  • अदालती कार्य प्रारंभ होने से खफा अधिवक्ताओं के विरोध से पुनः बंद

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जलालपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने कार्य से विरत रहकर तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विगत गुरुवार शाम को यूपी बार एसोसिएशन के हड़ताल वापस लेने की सूचना पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के साथ ही अन्य कोर्ट में कामकाज शुरू कर दिया गया।

अर्दली द्वारा मुकदमे में नाम पुकारते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बार अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने उप जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।नारेबाजी देख मजिस्ट्रेट अपने अपने चैंबर में वापस चले गए और अदालत का कामकाज पुनः बंद हो गया।प्रदर्शन में गिरिजेश श्रीवास्तव,सुनील सिंह,कुंवर बहादुर यादव,पंकज मिश्रा,राजू पांडेय,जगदीश यादव समेत अन्य सभी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!