Ayodhya

अतिक्रमण हटवाने में कामयाब हुए तहसीलदार व पालिका कर्मी

  • अतिक्रमण हटवाने में कामयाब हुए तहसीलदार व पालिका कर्मी

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कड़ी मशक्कत व काफी दिनों की जद्दोजहद के बाद तहसीलदार तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद को अवैध अतिक्रमण को हटवाने में सफलता प्राप्त हुई। मामला कस्बे के विकास नगर कालोनी के समीप चकमार्ग पर अवैध तरीके से चबूतरा व दीवाल खड़ी कर अतिक्रमण करने का था। मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में नगरपालिका व राजस्व की टीम द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त करा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। विदित हो कि नगर के जाफराबाद निवासी शाहिद द्वारा चबूतरा व दीवाल खड़ी कर चकमार्ग पर कब्जा कर लिया गया था। इस मामलें में लेखपाल धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर शाहिद के विरुद्ध पूर्व में धारा 447 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसके अनुक्रम में मंगलवार को तहसीलदार संतोष कुमार, ईओ यदुनाथ ने भारी पुलिस बल के साथ पहुँचकर जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। इससे पूर्व भी अधिकारी गण अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे थे परन्तु किसी का फोन आते ही उन्हें जेसीबी लेकर बैरंग वापस होना पडा़ था जिससे इन सभी की काफी किरकिरी हो रही थी। इस मुद्दे पर बात करते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध शासन के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है आगे भी कानूनी प्रविधानों के अंतर्गत अतिक्रमण विरोधी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!