अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न
-
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न
जलालपुर।अंबेडकरनगर।मालीपुर बाजार स्थित पूजा मेडिकल स्टोर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन संपन्न हो गया। बैठक में फार्मासिस्ट को उनके अधिकारों एवं दायित्व के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता विश्वजीत पाण्डेय ने कहा कि मरीजों के इलाज और दवा वितरण में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इतना ही नहीं फार्मा कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के दवा निर्माण में फार्मासिस्ट की जरूरत पड़ती है।जब तक फार्मासिस्ट अपने अधिकारों के प्रति जानकर और जागरूक नही होगे तब तक उनका शोषण होता रहेगा।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपना विचार रखा और कहा कि संगठन सुख दुःख में अपने साथियों के साथ खड़ा रहेगा।कार्यक्रम का संचालन जिला आई टी सेल अध्यक्ष ब्रजेश मौर्य ने किया। बैठक में जिला सचिव रामप्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, विजय कुमार, पंकज कुमार, रितेश मौर्य, अमित कुमार, अतुल शर्मा, शिवम यादव, सचिन कुमार, अरविन्द यादव, अमित निषाद सहित दर्जनों अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।