अकबरपुर से गौहनिया मार्ग पर उगी झाड़ियो से राहगीर हो रहे चोटहिल
-
अकबरपुर से गौहनिया मार्ग पर उगी झाड़ियो से राहगीर हो रहे चोटहिल
अम्बेडकरनगर। जिला मुखालय से निकलने वाला रोड अकबरपुर गौहनिया मार्ग पर इस समय झाड़ियाँ इस कदर फैल चुकी है कि सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले कि अकबरपुर गौहनिया मार्ग पर पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़क के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई न किये जाने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जब कि उक्त मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है।
उक्त मार्ग पर जिला मुख्यालय के दर्जनों विद्यालयों की गाड़ि़या प्रतिदिन बच्चों को लेने के लिए सुबह से शाम तक चलती रहती है जिससे आये दिन आने-जाने वाले राहगीरों को इन गाड़ियों से पास लेने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। और आये दिन कुछ लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है। आये दिन स्कूली बच्चों से ले करके आने-जाने वाले राहगीर चोटिल हो रहे है। लेकिन पीडब्लूडी विभाग इसकी सफाई कराने के लिए आंख पर पट्टी बांधे हुए मौन धारण किये हुए हैं।