अंबेडकर नगर :सपा में कोई पद न मिलने से अंसारी बिरादरी खफा, प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

जलालपुर, अंबेडकरनगर। अंसारी बिरादरी में समाजवादी पार्टी के प्रति रोष व्याप्त है जिसका कारण पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी से अंसारी बिरादरी के किसी भी व्यक्ति को पद न देना है। लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सेंट्रल वीवर्स को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जलालपुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि अंसारी बाहुल्य जिला है पूरे जनपद में लगभग ढाई लाख मतदाता अंसारी समाज के जो समाजवादी पार्टी को मतदान करते हैं।
हाल ही में घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में जिले के 3 लोगों को स्थान मिला है लेकिन उसमें एक भी अंसारी समाज का नहीं है जबकि न्यूनतम आबादी वाले दूसरे समाज के व्यक्ति को अंसारी के नाम पर प्रदेश महासचिव बना दिया गया है। इससे अंसारी समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है। अंसारी के नाम पर दूसरी बिरादरी के व्यक्ति को कार्यकारिणी में स्थान देने से पूरे प्रदेश के अंसारी समाज में नाराजगी है इससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के नुकसान होने की संभावना है.
यदि पार्टी के प्रति निष्ठावान किसी अंसारी को यह जिम्मेंदारी दी जाती तो इससे पूरे प्रदेश के अंसारी समाज में अच्छा संदेश जाता और उनमें पार्टी के प्रति रुचि बढ़ती। नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति के अध्यक्ष निसार अहमद, मोहम्मद इरफान, सरफराज अंसारी, मजहर अंसारी, जमाल अंसारी, मोहम्मद अफजाल अंसारी, मोहम्मद साकिब ,दानिश अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने शिकायती पत्र भेजा है।