अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस स्कूली बच्चो को स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति किया गया जागरूक

टांडा(अम्बेडकरनगर)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘द बिगनिंग फाउंडेशन’ के बैनर तले स्कूल के बच्चो में जन जागरण एवं सफाई एवं स्वस्थ संबंधी कार्यक्रम पुन्थर के उज़्मा पब्लिक स्कूल के प्रागण में आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रबंधक सेक्रेटरी और प्रधानाचार्य श्रीमती नौशीन इम्तियाज ने विद्यालय में सुव्यस्थित रूप से आयोजन किया।
प्रमुख वक्ताओं में द बेगिनिंग फाउंडेशन की फाउंडर सना शरीफ साहिब डॉ मोहसिना और पूर्व चेयरमैन श्रीमती अजरा सुल्ताना ने बच्चो से स्वास्थ्य पर विस्तारपूर्वक वार्तालाप किया। बातचीत के दौरान बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
बच्चो के प्रश्नकाल के दौरान अपने प्रश्नों का उत्तर भी मिल गया और उन्हें बाद में श्री सना शरीफ द्वारा पुरिस्कृत भी किया गया।मनोवैज्ञानिक सना शरीफ ने अपने व्यक्ताव्य में बच्चो को बहोत प्रभावित किया जब उन्होंने मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर जोर देते हुए बालिकाओं के अनछुए विषयों जैसे (पीरियड्स) मासिक धर्म इत्यादि पर जोर देते हुए उनके अपने ‘अनुभवों से मिसाल के तौर पर घटनाओं का उल्लेख कराया तो बच्चो ने नई ऊर्जा और आत्मविश्वास उभर कर आया।
बच्चे तन्मयता से सना को अपने से जुड़ाव महसूस कर रहे थे, वह बहोत उत्सुक व भावुक होकर वार्तालाप में भाग ले रहे थे। डॉ मोहसिन साहिबा ने बच्चो को पीरियड्स के दौरान संतुलित भोजन और अपने शरीर की देखभाल की तरफ ध्यान दिलाया और अच्छे सवास्थ की जानकारी दी, वही पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना द्वारा औरत व बालिका की महत्त्व व उनके गौरव को कायम रखने और जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा दी ।
ताकि अपनी आने वाली जिंदगी को खुसगवार बनाने में सहायक हो। अंत मे संचालक सिमिति व प्रधानाचार्य उज़्मा स्कूल ने धन्यवाद देते हुए मेहमानों से आइंदा भी awareness talks के लिए गुज़ारिश की।